मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू, एक ही दिन में 1478 मौतें

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की लिस्ट में अभी एक दिन पहले ही 1478 मौतें जोड़ी गई थीं। इसके एक दिन बाद ही सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1390 बढ़ गई है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दर्शाए गए आंकड़ों में ये अंतर सुर्ख़ियों में आ गया है। राज्य की शिवराज सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी यह बात बोल चुके हैं कि कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है। कोरोना महामारी अब काबू में है। मंगलवार यानी 13 जुलाई को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी हुई तो वह सीएम के बयान का मानों विरोध कर रही हो। कोरोना हेल्थ बुलेटिन में नए मामले महज 23 ही थे।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कोरोना के नए मामलों की तादाद 23 थी, किन्तु कुल संक्रमितों का जो आंकड़ा मंगलवार 13 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन में था, उसमें सोमवार यानी 12 जुलाई के मुकाबले 1390 मरीज ज्यादा थे। 12 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 90 हजार 193 थी, जबकि 13 जुलाई को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 91 हजार 583 हो गई है।

Back to Top