देशभर में अब तक 43 करोड़ 59 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट

देश

देशभर में कोरोना संक्रमण कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है। वहीं कई राज्यों में स्थिति अब नियंत्रण में है। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कोरोना रोगियों की संख्या फिर से लगातार बढ़ रही है। कोरोना रोगियों की पहचान के लिए कोरोना टेस्ट भी तेज गति से किए जा रहे हैं। देशभर में अब तक 43 करोड़ 59 लाख से ज्यादा कोरोना सेंपल लिये जा चुके हैं।

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आकंड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक 43,59,73,639 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 19 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना सेंपल लिये गए हैं। कुल संख्या 19,15,501 रही है।


गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ी संख्या में कोरोना सेंपल लिये जा रहे हैं। आईसीएमआर द्वारा देशभर में कोरोना टेस्ट की गति को बढ़ा दिया गया है।

 

Back to Top