कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 13,203 नए मामले, 131 की मौत

देश

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 13,203 नए मामले, 131 की मौत 

इडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में अब तक कुल 19,23,37,117 लोगों का सैंपल लेकर कोविड-19 चेक किया जा चुका है। वहीं अकेले 24 जनवरी को 5,70,246 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका  है।

वहीं देश में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में इजाफा और सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। देश में अब तक 1,03,30,084 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।  जिसके अतिरिक्त 1,84,182 सक्रिय केस हैं। इनमें से कुछ मरीजों का उपचार हॉस्पिटल और कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया भारत को 1 मिलियन वैक्सीन खुराक लेने में केवल 6 दिन लगे। इस वक़्त  देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। इस दाैरान पिछले 24 घंटों में 16,15,504 लोगों को टीका लगाया गया है।

Back to Top