कोरोना संक्रमण के बीच सोने की कीमतों में लगातार तेजी

व्यापार

देश में कोरोना संक्रमण के बीच सोने की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इस कारण अब दस ग्राम सोने की कीमत भी 48 हजार के करीब पहुंच चुकी है। आज एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना केवल एक रुपए की तेजी के साथ खुला। हालांकि दिन बढऩे के साथ ही सोने की कीमत में तेजी आने लगी।

सुबह सवा 11 बजे तक यह सोना 26 रुपए तक महंगा हो गया था। यानी इस समय तक सोना 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 47977 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता नजर आया। पिछले कारोबारी सत्र में ये सोना 47951 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार सुबह ये सोना 47952 रुपए की कीमत पर खुला था। अगस्त डिलीवरी वाला सोने की कीमत में आज 15 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस कारण से यह 48384 रुपए पर ट्रेड कर रहा दिखा।

वहीं चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखने को मिली। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह 81 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 71625 रुपए पर ट्रेड करती हुई नजर आई। वहीं सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 72666 रुपए के स्तपर पर ट्रेड करती दिखाई दी।

Back to Top