छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर में आज शहर के घड़ी चौक पर छत्तीसगढ़ मध्याहन भोजन रसोईया कल्याण संघ के द्वारा बैठक रखी गई। वहीं बैठक के बाद संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि, अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया संघ के द्वारा यह बैठक आयोजित की गई थी।

संघ की अध्यक्ष यशोदा साहू ने बताया कि काफी लंबे समय से इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है मगर इन्हें जो वेतन दिया जा रहा है वह पर्याप्त नहीं है इतने में इनका घर का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया है मगर अब तक कोई पहल नहीं हो पा रही है।

इनकी मांग है कि इन्हें प्रतिमाह 10 हजार वेतन दिया जाए साथ ही छत्तीसगढ़ के रसोईयों को कुक वर्दी दी जाए। कार्यरत रसोइयों को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन के हिसाब से राशन दिया जाए और सभी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए। इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

Back to Top