केंद्र ने दिए 44 करोड़ कोरोना वैक्सीन खुराक खरीदने के आदेश

देश

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग में बताया कि सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक तथा भारत बायोटेक से कोवैक्सिन की 19 करोड़ खुराक खरीदने का आदेश दिया है। आज दिया गया ऑर्डर, दोनों निर्माताओं के पास पहले से सुरक्षित वैक्सीन ऑर्डर के अलावा है।

उन्होंने आगे कहा, कोविशील्ड एवं कोवैक्सिन (संयुक्त) की ये 44 करोड़ खुराक अब से आरम्भ होकर दिसंबर 2021 तक उपलब्ध होंगी। इसके अलावा दोनों टीकों की खरीद के लिए 30% अग्रिम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा भारत बायोटेक को जारी किया गया है। डॉ पॉल ने कहा कि सरकार ने जैविक ई के टीके की 30 करोड़ खुराक क्रय करने का भी आदेश दिया था, जिसे सितंबर तक उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार ने मंगलवार को बताया, देश में दैनिक नए कोरोनोवायरस केसों में लगातार और तेज गिरावट आई है, मगर भविष्य की किसी भी लहर को रोकने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया।

महामारी की स्थिति पर एक संयुक्त प्रेस बातचीत में, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 7 मई को चरम के बाद से दैनिक नए कोरोना मामलों में तकरीबन 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि दैनिक नए मामलों में लगातार और तेज गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 20,822 कोरोनावायरस के मामले और 252 मौतें हुई हैं, जो विश्व में सबसे कम है।

Back to Top