हाईकमान के निर्देश पर फ़ौरन इस्तीफा दे देंगे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीएम पद के ढाई-ढाई वर्ष के कथित फॉर्मूले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हाईकमान के निर्देश पर वह फ़ौरन इस्तीफा दे देंगे। बघेल ने शुक्रवार को सरगुजा क्षेत्र के दौरे से पहले प्रेस वालों के सवाल के जवाब पर कहा कि, ''अभी मैं आपसे बात कर रहा हूं और हाईकमान का निर्देश आता है कि इस्तीफा दे दो तो मै त्यागपत्र दे दूंगा। (पार्टी) हाईकमान के निर्देश पर यह जिम्मेदारी मैने ली है। हाईकमान बोले तो मै फ़ौरन इस्तीफा दे दूंगा।
भूपेश बघेल ने दावा किया कि उन्हें इस पद का कोई मोह नहीं है। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उस पद का निर्वहन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से गलतफहमी पैदा करने वाले लोग राज्य का हित नहीं कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि जिन लोगों को छत्तीसगढ़ का विकास होते हुए देखने में पीड़ा हो रही है, वह लोग इस किस्म की बातें कह रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत मिलने के बाद कांग्रेस ने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को सीएम पद का दायित्व सौंपा था। बघेल ने 17 दिसंबर वर्ष 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। इस दौरान वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव और सांसद ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

Back to Top