अगर पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं तो लोगों की आमदनी भी तो बढ़ी है : बीजेपी सांसद

देश

इस समय देशभर में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त देखने के लिए मिल रही है। इन बढ़ती कीमतों से एक तरफ तो आम आदमी परेशान है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आ गया है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि, 'अगर पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं तो उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी तो बढ़ी है।' इसके अलावा उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।

अपने बयान में उन्होंने कहा, 'पेट्रोल की कीमतें जिस अनुपात में बढ़ी हैं उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी बढ़ी है। पेट्रोल की कीमतें केवल नरेंद्र मोदी सरकार में थोड़े ही बढ़ी है, कांग्रेस ने शुरू में 55 साल देश मे शासन किया पर ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा नहीं किया जिससे की इनकी कीमतों में कमी आ पाये लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार प्रयास कर रही है कि इनकी कीमतों में कमी आये।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते सोमवार को ईंधन की कीमतों में लगातार सातवें दिन वृद्धि दायर हुई है। कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोल में 26 पैसे जबकि डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है।

वहीं अगर तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की माने तो, इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये प्रति लीटर हो चुका है, वहीं डीजल 79.35 रुपये लीटर पर पहुंच चुका है। अब बात करें अन्य मेट्रो शहरों की तो कोलकाता में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। जी दरअसल कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये लीटर जबकि डीजल के दाम 82।94 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 91 रुपये के पार निकल चुका है। जी दरअसल यहां पेट्रोल 91.19 रुपये लीटर जबकि डीजल की कीमत 84.44 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

Back to Top