पूर्व सीएम मायावती को एक और तगड़ा झटका

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती को एक और तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पार्टी छोड़ने के बाद अब पूर्वांचल का ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे बसपा MLA विनय शंकर तिवारी का भी पार्टी से मोहभंग हो चुका है। ऐसे में वो 'हाथी' के उतरकर दूसरे दल में जा सकते हैं।

 

पूर्वांचल में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले पूर्व मंत्री व बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा के MLA हैं। सूत्रों की मानें तो विनय शंकर तिवारी से बसपा अध्यक्ष मायावती खफा बताई जा रही हैं और बीते दिनों उन्हें बैठक में भी यह बात स्पष्ट तौर पर कह दी गई है कि चिल्लूपार सीट पर आपकी स्थिति सही नहीं है।

 

बसपा सुप्रीमो मायावती की इसी बात को लेकर विनय शंकर तिवारी सियासी विकल्प की तलाश में नज़र आ रहे है. हालांकि, विनय तिवारी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं कि किस पार्टी का हाथ थामेंगे. लेकिन अगर विनय शंकर तिवारी बसपा छोड़कर किसी दूसरे दल में जाते हैं, तो मायावती की ब्राह्मण राजनीति के लिए पूर्वांचल में एक बड़ा सियासी झटका होगा।

Back to Top