कोरोना संकट से निपटने लिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान

व्यापार

कोरोना संकट से निपटने लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के तहत पांचवीं और अंतिम कड़ी के उपायों का एलान करते हुए वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला। वित्तमंत्री ने कहा कि गरीबों तक सरकार आर्थिक मदद पहुंचा जा रही है। उन्होंने बताया कि 20 करोड़ जनधन खाते में 10,225 करोड़ रुपए और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के मजदूरों के खाते में 50.35 करोड़ रुपए डाले गए हैं।

उन्होंने कहा हि गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुचाई गई है और सरकार को प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल है और शिविरों में रह रहे लोगों को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटे जा रहे हैं।

वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने मनरेगा के तहत 40,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के प्रावधान का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गांव लौट रहे मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिले इसके लिए 40,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है।

अब देश में हर ब्लॉक में सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब की स्थापना की जाएगी।

स्कूली बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए सरकार ने 12 चैनल शुरू करने का फैसला किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बच्चों की शिक्षा के लिए 'वन क्लास वन चैनल' योजना के तहत 12 नये चैनल शुरू करने का एलान किया।

उन्होंने कहा कि स्वयंप्रभाव डीटीएच के माध्यम से बच्चों को पहले से ही शिक्षा दी जा रही है और इसके तहत 12 नए चैनल लाए जाएंगे और इसका फायदा गांवों तक के बच्चे उठा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। शिक्षा के लिए नया मंच दीक्षा का एलान करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हर कक्षा के लिए टीवी चैनल होगा और रेडिया व कम्युनिटी रेडियो का इस्तेमाल किया जाएगा।

वित्तमंत्री ने देश के 100 शीर्ष स्तर के विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन पाठयक्रम आरंभ करने की मंजूरी देने की भी घोषणा की।

 

 

Back to Top