यूएस ओपन 2019 के खिताब पर टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का कब्जा..

खेल

दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्पेन के नडाल ने फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। विश्व के नंबर दो के खिलाड़ी नडाल ने करीब 5 घंटे तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी और अपना 19वां ग्रैंड स्लैम टाइटल झोली में डाला. हालांकि, जीत के लिए नडाल को दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव से काफी संघर्ष करना पड़ा।

यूएस ओपन पर चौथी बार कब्जा
राफेल नडाल ने यूएस ओपन पर चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) कब्जा किया है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी। वहीं, पहला ग्रैंड स्लैम खेलने वाले 23 साल के मेदवेदेव का खिताब जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया। इस ग्रैंडस्लैम को जीतने के साथ ही 33 वर्षीय राफेल नडाल अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर की बराबरी करने से बस एक खिताब दूर हैं। स्विटजरलैंड के 38 वर्षीय रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ टॉप पर हैं।

दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी
हालांकि, वर्तमान समय में वह दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं। नडाल ने 25वीं रैंकिंग के इटली के खिलाड़ी मैतियो बेरेटिनी को लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं रैंकिंग मेदवेदेव ने 78वीं रैंकिंग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया था। नडाल ने यूएस ओपन के साथ ही 2005 से 2008, 2010 से 2014 और 2017 से 2019 तक फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।

Back to Top