नगर पालिका अधिकारी की नई पहल, सूखे और गीले कचड़े से बनाया जाएगा खाद

छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ : इन दिनों जांजगीर जिले के अकलतरा ब्लॉक स्थित नगर पालिका में अधिकारी द्वारा एक नई पहल कर अपने पालिका के आय स्रोत बढ़ाने के लिए और सफाई कर्मचारियों के मदद करने एक नई योजना बनाई है। एसएलआरएम के तहत नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों से निकलने वाले घरेलू सूखा और गीले कचड़ा को सफाई कर्मचारियों द्वारा इकठ्ठा कर पालिका में बनाये गए भवन में एकत्रित कर उससे खाद बनाया जा रहा हैं।

बता दें कि जो ग्रामीणों और किसानों के लिए यह एक कोतूहल का विषय बना हुआ हैं इस खाद का उपयोग सब्जी उत्पादन में किया जा रहा हैं बताया गया हैं कि इस खाद से पालिका द्वारा ही सब्जी उत्पादन कर अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद और इस सब्जी उत्पादन से मिलने वाली आय को नगर पालिका में उपयोग किया जाए ताकि क्षेत्र का विकास हो सके के साथ सफाई कर्मचारीयो का मानदेय में कुछ काम आ सके सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली मानदेय से परिवार नही चल पाता जिससे सब्जी उत्पादन में शुद्ध जैविक खाद का उपयोग किया जाए और इससे लोगो को रोजगार भी मिल रहा हैं इस खाद को बाजार में भी बेजा जा सकता हैं कूड़े करकट से खाद बनाया जा रहा हैं जो किसानों शुद्ध खाद उपयोग करने के लिए यह एक प्रेरणादायक है।

 

Back to Top