कांग्रेस पर्यवेक्षक टटोल रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की नब्ज

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : देश में आगामी समय में होने वाले लोकसभा के चुनाव हेतु कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और संभावित प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी के नाम की नब्ज टटोल रहे हैं। बालाघाट में भी इसी तरह का संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की रायशुमारी को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक नरेश सराफ रायशुमारी कर रहे हैं।

दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक नरेश सराफ ने लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रयवेक्षक से भेंट कर अपनी राय रखी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी पर्यवेक्षक के सामने अपनी अपनी राय रखी। मीडिया से चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक ने कहा कि इस बार देश में बदलाव का मूड है और कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा में 22 से अधिक सीटें जीतने का भी उम्मीद जताई।

बता दें कि कांग्रेस बालाघाट में पिछले 4 चुनाव से लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है ऐसे में आगामी चुनाव में कांग्रेश के लिए लोकसभा चुनाव चुनौती बनकर कर रह गया है।

 

Back to Top