आपातकालीन सुविधा 108 के इंतजार में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़

मगरलोड ब्लॉक से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पठार के आश्रित ग्राम वनांचल क्षेत्र ग्राम मुलगॉव में संजीवनी गाड़ी 108 के इंतजार में मरीज ने दम तोड़ दिया। बता दें कि मृतक बुजुर्ग का नाम मिलन सिंग ध्रुव 70 वर्ष बताया जा रहा है।

पूरी रात कॉल करने के बावजूद भी नहीं पहुंची 108
गौरतलब है कि मृतक को तीन-चार दिन पहले मगरलोड के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भी भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात को मृतक मिलन सिंग ध्रुव की तबियत अचानक बिगड़ी तो उसके परिजन तथा उसके बेटा मोतीराम ध्रुव और मृतक के पोता गजेंद्र ध्रुव जो कि रात्रि 11 बजे से लेकर रात्रि 3 बजे तक संजीवनी गाड़ी 108 को कॉल करता रहा। लेकिन पूरी रात बीत गयी उसके बाद भी संजीवनी गाड़ी नहीं पहुँची।

108 की आश में मिलन सिंग ने तोड़ा दम
पीड़ित परिवार संजीवनी गाड़ी 108 की आश में रातभर इंतजार करता रहा और मृतक मिलन सिंग ध्रुव ने आखिर में दम ही तोड़ दिया। वहीं सँजीवनी गाड़ी पीड़ित के घर सुबह होने के बावजूद भी नहीं पहुँची। परिजनों का कहना है कि 108 गाड़ी अगर समय पर पहुँचती तो शायद मृतक की जान बच सकती थी।

परिजनों ने प्रबंधन को लेकर की कलेक्टर से शिकायत
परिजनों ने संजीवनी गाड़ी 108 के समय पर नहीं पहुँचने से काफी आक्रोश जाहिर किया और इस व्यवस्था की शिकायत को लेकर कलेक्टर तक करने की बात कही। ऐसा हाल किसी और का न हो इसकी भी गुज़ारिश परिजनों ने शासन प्रशासन से की है।

Back to Top