शांति स्‍थापित होने तक बस्‍तर से नहीं हटेंगे सुरक्षा बल : कवासी लखमा

छत्तीसगढ़

कांकेर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि बस्‍तर में शांति स्‍थापित होने तक सुरक्षा बलों को नहीं हटाया जाएगा।

लखमा आज कांकेर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्‍हें लड्डुओं से तौला गया। कवासी लखमा ने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य बस्तर में शांति स्थापित करना है तब तक नक्सल मोर्चे से सुरक्षा बलों को नहीं हटाएंगे।

उन्होंने कहा कि बस्तर से एकाएक सुरक्षा बलों को नहीं हटाया जायेगा। जब तक बस्तर में शांति स्थापित नहीं होगी फोर्स की तैनाती रहेगी। मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों की लड़ाई लड़ने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बस्तर में बैलाडिला, नगरनार और रावघाट परियोजना के लिए जिन किसानों से जमीन ली गई है उनके हक की लड़ाई लड़ेंगें। बस्तर के आदिवासियों में गहराते कुपोषण को लेकर कवासी लखमा ने कहा बस्तर के गरीबों के विकास के लिए सबसे पहले काम करेंगे। में गरीब का बेटा हूं और स्कूल तक नहीं गया उसके बाद भी राहुल गांधी ने मंत्री बनाया है।

लखमा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले गरीबों को मिलेगा।

Back to Top