बस्तर में स्वाईन फ्लू से पॉजिटिव मरीज मिलने का तीसरा मामला सामने

छत्तीसगढ़

मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक युवक दो दिन पहले खांसी जुकाम की शिकायत होने के बाद डॉक्टरों के पास पहुंचा था इसके बाद लक्षण के आधार पर जब उसका स्वाईन फ्लू टेस्ट करवाया गया तो वह इससे पीड़ित मिला इसके बाद युवक को तत्काल डीमरापाल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और यहां डॉक्टरों की निगरानी में पूरी सुरक्षा के बीच उसका उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि हालांकि अभी स्वाईन फ्लू का सिर्फ एक ही मामला सामने आया है और अभी घबराने वाली स्थिति नही है लेकिन स्वास्थ्य अमला की टीम को अलर्ट जारी करने के साथ लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है। इधर हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज के शरीर मे स्वाईन फ्लू के वायरस महाराष्ट्र से मिले है बताया जा रहा है कि युवक कुछ ही दिनो पहले काम के सिलसिले मे महाराष्ट्र गया था और इसके बाद ही बीमार पड़ा, ऐसे मे माना जा रहा है कि स्वाईन फ्लू के वायरस महाराष्ट्र से ही उसे मिले।

गौरतलब है कि बस्तर में स्वाईन फ्लू से पॉजिटिव मरीज मिलने का यह तीसरा मामला है, इसस पहले भी महाराष्ट्र के नागपुर घुमने गये जगदलपुर शहर का एक युवक स्वाईन की चपेट मे आया था, वही बीते रविवार को स्वास्थ विभाग के ड्वाईंट डायरेक्टर महेन्द्र जंघेल की मौत स्वाईन फ्लू से हो गई थी और इस बीच एक ओर स्वाईन फ्लू का मामला बस्तर मे सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और अलर्ट जारी कर दिया है।

 

 

Back to Top