दक्षिण अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

खेल

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलैंडर चोट की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। प्रोटियाज कोच ओटिस गिब्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह मासपेशियों में खिंचाव के कारण पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। टीम के कोच ने कहा कि, वर्नन को ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन है। समर सत्र का यह आखिरी टेस्ट मैच है और वह इस समस्या के कारण 10 से 12 दिनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे

जानकारी के लिए बता दें पहले डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 तेज गेंदबाज खिलाये थे। उन सब गेंदबाजों में से सबसे कम गेंदबाजी फिलेंडर ने की। उन्होंने दोनों परियो को मिलाकर मात्र 18 ओवरों की गेंदबाजी की। डरबन टेस्ट बड़े ही रोमांचक ढंग से श्रीलंका ने 1 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में कुसल परेरा ने नाबाद शतक लगाकर श्रीलंका को मैच जिताया था। निर्णायक मैच में अफ्रीकी टीम युवा वियान मल्डर को टीम में शामिल कर सकती है।

Back to Top