शिव कुमार डहरिया एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया कल एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर पहुंचे। जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिसके बाद मंत्री डहरिया जांजगीर के नैला में नवनिर्मित शेड निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंच कर, वहां मुस्लिम समाज के हजरत गुलाबुद्दीन दरगाह में चादर चढ़ाकर प्रदेशवासियों के लिए प्रार्थना की। साथ ही ग्यारह लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शेड और अहाता का लोकार्पण किया। मंत्री डहरिया ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर मंच से कई घोषणाएं भी कर दी।

नवनिर्मित शेड एवं अहाता निर्माण का किया लोकार्पण
इस अवसर पर मंत्री डहरिया ने कार्यक्रम स्थल में वृक्षारोपण कर ग्यारह लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शेड एवं अहाता निर्माण का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र के लिए सामुदायिक भवन, शौचालय, सड़क और पेयजल व्यवस्था की मांग रखी। जिसे मंच से संबोधन के दौरान मंत्री डहरिया ने जल्द पूरी करने की घोषणा की है। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री डहरिया ने बताया कि पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र की स्थिति दयनीय हो चुकी है। मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द मूलभूत सुविधा उपलध कराने की दिशा में कार्य करे।

बीजेपी का काम है विरोध करना...
मंत्री शिव कुमार डहरिया से नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष चुनाव को लेकर किये गए नियम परिवर्तन पर जब सवाल किया गया तो उनका कहना था कि बीजेपी का काम है विरोध करना, वो करते रहेगी। हमारी सरकार ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था बनाई है। संविधान के अनुरूप नियम में परिवर्तन किया गया है। बीजेपी संविधान का विरोध कर रही है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि पार्षद बिकाऊ है, ये हमारी छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हुआ है, उसी प्रकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा का सफाया तय है।

 

Back to Top