सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प से बड़ी मात्रा में किया सामान डंप

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव जिले के गातापार थाना अन्तर्गत महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ सीमा से लगे भावे के जंगल में सुरक्षाबलों को बडी सफलता मिली है। हाँक पोर्स और छग पुलिस ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का बडी मात्रा में डम्प को बरामद किया है। नक्सलियो ने जंगल में जमीन के नीचे गड्ढा खोद कर सामान को डम्प किया गया था सुरक्षाबलों ने मौके से एक 12 बोर का बंदूक आईईडी में इस्तेमाल होने वाले वायर और दैनिक उपयोग के समान सहित बडी संख्या मे नक्सली साहित्य को बरामद किया है।

सुरक्षाबलों ने की जगह की खुदाई, भारी मात्रा में सामान बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरथनाथ बघेल ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की भावे के जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प केरापानी में नक्सलियों का बडी मात्रा में सामान डम्प है। सूचना पर सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले और उक्त स्थान पर पहुंचकर बारिकी से तलाश की गई। फोर्स द्वारा जगह की खुदाई की गई है। प्लास्टिक की झिल्ली एव लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लिटर की नीले रंग की एक पानी टंकी में सामान को दबा रखा था।

नक्सलियों के एमएमसी जोन को ध्वस्त करने में सफलता
सामान को बाहर निकालने पर पानी टंकी के अंदर से एक 12 बोर बंदूक दो बंडल आई ईडी में प्रयुक्त होने वाले वायर पेपर कटिंग सहित बडी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। सफलता पर एस.पी. कमलोचन कश्यप मलैदा पुलिस कैम्प पहुंचकर जवानो का हौसला अफजाई किया है और 10 हजार रुपये नगद पुरूस्कार दिया है। बालाघाट एरिया कमेटी के सदस्य आत्म समर्पित अजीत के निशान देही पर पुलिस को नक्सलियों के एमएमसी जोन को ध्वस्त करने में सफलता मिली है।

Back to Top