सागर की स्लम बस्तियों में रहने वाली इन बेटियों ने जीते 11 मेडल, सीएम ने दी बधाई...

मध्यप्रदेश

बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं, इस वाक्य को सही सिद्ध कर दिखाया है बुंदेलखंड के सागर जिले की गरीब घरों व स्लम बस्तियों में रहने वाली बेटियों ने...जी हां, सागर की इन बेटियों ने राज्य स्तरीय शालेय कूडो प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए 11 मेडल जीते हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इन बेटियों का एमपी के सीएम ने भी लोहा माना और उनकी उपलब्धि पर ट्वीट कर बधाई दी है।

शासकीय स्कूल की बेटियों ने किया नाम रोशन
बता दें कि शहर के भैंसा नाका स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यूं तो सभी शासकीय स्कूलों जैसा ही है, पर यहां अध्ययनरत अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों ने सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में क्रमश अंडर 19 में 4 अंडर, 17 में 1 अंडर, 14 में 3 स्वर्ण पदकों सहित 2 सिल्वर ओर एक ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है। इतना ही नहीं अंडर 19 की खिलाड़ी पूनम अहिरवार ने बेस्ट कूडो खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है।

हौंसले के दम पर मिली सफलता
यहां इन बेटियों की उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि हरिजन और गरीब घरों की इन बच्चियों को अभावग्रस्त होने के कारण खेल प्रशिक्षण के तमाम वो साधन उपलब्ध नहीं थे जो किसी भी खेल के खिलाड़ियों के लिए होते हैं। लेकिन इनके पास इनका अदम्य हौसला जरूर था जिसके दम पर उन्होंने यह सफलताएं अर्जित की हैं।

सीएम ने बेटियों को दी बधाई
किसी भी बड़े नाम वाले सुविधा सम्पन्न निजी स्कूलों की तुलना में इस विद्यालय में खेल की सुविधायें न के बराबर थीं लेकिन बेटियों की लगन और शिक्षकों की हौसला अफजाई से बच्चियों ने सफलता पाई है। सीएम द्वारा इनको बधाई दिए जाने के बाद विद्यालय के स्टाफ और इन बेटियों के हौसलों को पंख लग गए हैं। सीएम के बधाई संदेश के बाद बेटियों ने उम्मीद कर विद्यालय में खेल सुविधायें बढ़ाने की मांग भी रखी है।

 

 

Back to Top