आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जैन तीर्थ शिवपुर, पुलवामा की घटना पर की चर्चा

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार करीब 3:00 बजे बागली तहसील के जैन तीर्थ शिवपुर पहुंचे। जहां पर संघ प्रमुख ने सर्वप्रथम मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए उसके बाद राष्ट्रीय संत रत्न सुंदर सुरेश्वर महाराज व जैन मंदिर शिवपुर के संस्थापक वीर रत्न विजय जी महाराज साहब से करीब 1 घंटे तक चर्चा की। संघ प्रमुख का दौरा एक निजी दौरा था जिसमें संघ प्रमुख आचार्य से मिलकर के आज के समय देश के माहौल और पुलवामा की घटना को लेकर चर्चा की गई।

बता दें कि रत्नासुंदर सुरेश्वर महाराज ने बताया कि मोहन जी भागवत से आज की मुलाकात में देश की राजनीतिक घटनाक्रम और पुलवामा जैसी आतंकवादी घटना पर चिंतन किया गया। भागवत जी की विशेष सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई। वहीं मोहन भागवत ने इसे निजी दौरा बताते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी।

Back to Top