रायपुर में एक आरक्षक ने बीच सड़क पर अपने आप को मारी गोली

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कल देर शाम राजधानी के एक आरक्षक ने अपने आप को गोली मार ली थी, अचानक ही बीच सड़क पर अपने पिता से मोबाइल पर बात करते वक़्त आरक्षक उग्रसेन द्विवेदी ने खुद पर गोली चला दी। आरक्षक द्विवेदी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि कल रात उनका सफल ऑपरेशन जरुर हुआ था किन्तु सर में गहरी चोट लगने की वजह से स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

पत्नी से हुआ विवाद
घटना के बाद वजह सामने आई थी की पत्नी से हुए विवाद के कारण आरक्षक ने ये कदम उठाया है। वहीं कुछ लोगों द्वारा छुट्टी ना मिलने की वजह से विवाद होने की बात कही जा रही थी। छुट्टी वाली बात का खंडन करते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि उग्रसेन द्विवेदी नाम का आरक्षक रक्षित केंद्र में पदस्थ था, जिसकी ड्यूटी एक्सिस बैंक के एटीएम में लगी हुई थी।

शराब पीकर पहुंचा घर 
एसएसपी ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ कुछ दिनों से उनका विवाद चल रहा था और यही वजह रही कि उन्होंने अपने आप को गोली मार ली। आरक्षक शराब पीने का भी आदि हो चुका था और इसके चलते इनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 1 महीने से उसने शराब छोड़ भी दी थी, लेकिन कल फिर एक बार वह शराब पीकर घर पहुंचा। जिस वजह से पत्नी के साथ विवाद हुआ और पत्नी मायके चली गई। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। छुट्टी का ऐसा कोई आवेदन ना तो पुलिस लाइन में मिला है और ना ही एसपी कार्यालय में। इसके साथ ही मौखिकरूप से भी उसने छुट्टी नहीं मांगी थी उसका पारिवारिक मामला ही था। जिस वजह से ये उसने ये कदम उठाया है।

 

Back to Top