रायपुर की 50 मस्जिदों में आज मुस्लिम भाईयों ने की नमाज अदा, देश के अमन चैन की मांगी दुआ

छत्तीसगढ़

रायपुर : मुस्लिम समाज का पवित्र त्यौहार ईद उल जुहा प्रदेश भर में पूरे धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर शहर की बड़ी ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई। इसके अलावा राजधानी के 50 मस्जिदों में अलग अलग समय पर नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुस्लिम भाइयों ने ईद उल जुहा की बधाई और देश के अमन चैन की दुआ भी मांगी।

70 दिनों बाद इस दिन को मनाते हैं मुस्लिम सुमदाय
बता दें कि इस दिन को कुर्बानी के रूप के मनाया जाता है, इसीलिए नमाज अदा करने के बाद अपने अपने घरों में जाकर मुस्लिम भाइयों ने बकरे की कुर्बानी दी। बता दें कि इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का यह एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है।

क्या कहती है इस्लामिक मान्यता ?
इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।

 

Back to Top