प्रो कबड्डी लीग : दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह..

खेल

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के अहम मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। दिल्ली ने पिछले बार की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से करारी शिकस्त दी है। दिल्ली की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम की ओर से नवीन ने 15 रेड अंक बनाए जबकि अनिल कुमार ने चार टैकल पॉइंट्स जुटाए। दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की और हाफ टाइम तक 26-18 से आगे थी।

दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन हार से नहीं बच सकी। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 18 रेड अंक जुटाए। दबंग दिल्ली की टीम ने पहली बार पीकेएल फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने सोमवार को यहां पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाए जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिए जूझती रही। बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुआई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा।

Back to Top