पी. चिंदबरम को शर्मनाक तरीके से टारगेट किया जा रहा है : प्रियंका गांधी

देश

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर निशाना साधा गया है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा कहा गया है कि हम उनके (चिदंबरम) साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे परिणाम कुछ भी हो।

आगे प्रियंका गांधी द्वारा कहा गया कि, राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी. चिदंबरम द्वारा वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की। वे मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करते है और जो कि इस कायर सरकार को पसंद नहीं है, इसलिए उन्हें (चिंदबरम) शर्मनाक तरीके से टारगेट किया जा रहा है।

लाइव अपडेट की बात करें तो फिलहाल पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के घर पर सीबीआई की टीम डटी हुई है और इस मामले में आज 10.30 बजे SC में सुनवाई होगी। कहा जा रहा है कि इस मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी हो सकती है। सीबीआई और ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सूत्रों की माने तो उन पर इस मामले में रिश्वत लेने का है आरोप और इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत भी नहीं दी गई थी।

Back to Top