प्रशासन में बैठे अफसर अवरोध पैदा कर रहे हैं इसे बर्दाश्त न​हीं किया जाये : मंत्री प्रद्युम्न सिंह

मध्यप्रदेश

कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि 15 साल में जिन अधिकारियों की चमड़ी मोटी हो गई है उसको कम करने में समय लग रहा है। दरअसल में प्रद्युम्न सिंह तोमर से पूछा गया था कि उनके ही पार्टी के विधायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की है कि चुनाव के दौरान जनता को कांग्रेस ने जो वचन दिए थे उन्हे प्रशासनिक अफसर पूरा नहीं होने दे रहे हैं। जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें चुना है तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को अंजाम दें।

मुन्नालाल गोयल ने सीएम से अफसरों की शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन में बैठे अफसर सरकार के वचन पत्र एवं क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा करने में सहयोग प्रदान करने की बजाए अवरोध पैदा कर रहे हैं इसे बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुन्नालाल गोयल से में व्यक्तिगत तौर पर बात करूंगा। वो सीनियर है अगर ऐसा हो रहा है तो में चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि 15 साल में मोटी चमड़ी हो गई है उसको थोडा सा कम करने की जरूरत है।

Back to Top