आर्थिक रूप से बेहाल होता जा रहा पाकिस्तान, हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम

व्यापार

आर्थिक रूप से बेहाल होते जा रहे पाकिस्तान की बदहाली बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान का खजाना खाली है, जरूरी खर्चों के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। पाकिस्तान में पहले ही महंगाई आसमान छू रही है। हर दिन सब्जियों, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि पाक में दूध के दामों को भी बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन को लगातार नुकसान
जानकारी के अनुसार कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन ने अचानक दूध के दाम में 23 रुपए लीटर तक बढ़त कर दी है और अब दाम 120 रुपए लीटर तक पहुंच चुका है। खुदरा बाजार में दूध 100 से 180 रुपये लीटर तक बिक रहा है। सूत्रों की माने तो कराची डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन को लगातार नुकसान हो रहा था। इसलिए एसोसिएशन ने कई बार सरकार से दाम बढ़ाने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

महंगाई से जनता परेशान
पाकिस्तान में हर दिन बढ़ती इस महंगाई से वहां की जनता बेहत परेशान है। हर दिन पाक में जरूरत के किसी न किसी सामान की कीमत दोगुनी तक कर ही जाती है। हाल ही में आए आंकड़ा के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई पिछले पांच साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मार्च महीने में पाक में महंगाई 9.4 फीसदी तक पहुंच गई। महंगाई बढ़ने, रुपए में गिरावट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाकर 10.75 फीसदी कर दी है।

Back to Top