ऑस्मो कंपनी पर ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई, तीन अधिकारी हिरासत में...

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद से ही प्रदेश के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राज्य के ई-टेंडरिंग मामले में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की कार्यवाई में जुट गई है। बता दें कि आज राजधानी भोपाल के मानसरोवर कॉम्पलेक्स में साफ्टवेयर कम्पनी ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पर आज ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई कर कुछ दस्तावेज और कंप्यूटरों को खंगाला। वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने कंपनी के तीन अधिकारियों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

वहीं इस मामले पर ईओडब्ल्यू के एसपी अरूण मिश्रा का कहना है कि कम्पनी के अधिकारी विनय चौधरी, सुमित गावलकर और वरुण चतुर्वेदी के द्वारा कंपनी के कंप्यूटर्स के आईपी एड्रेस में छेडखानी की गई थी। जिसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

Back to Top