तेजी से विकास में नाम महानगरों का नहीं, छोटे शहरों का!

संपादकीय

भारत के तीन शहर दुनिया में सबसे तेजी से विकास कर रहे शहरों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि ये शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगर नहीं बल्कि केरल के बेहद छोटे शहर हैं, जो चर्चा में भी बहुत कम आते हैं। ये छोटे शहर हैं मलप्पुरम, कोझिकोड और कोल्लम। ब्रिटिश मल्टिनैशनल मीडिया कंपनी ‘द इकोनॉमिस्ट ग्रुप’ से जुड़े ‘इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ (ईआईयू) के सर्वे के अनुसार तेजी से विकास करने वाले शहरों में मलप्पुरम दुनिया में पहले नंबर पर है। यहां 2015 से 2020 के बीच 44.1 फीसदी बदलाव आया। कोझिकोड 34.5 प्रतिशत बदलाव के साथ चौथे और कोल्लम 31.1 पर्सेंट बदलाव के साथ 10वें स्थान पर रहे।

वहीं, केरल का ही त्रिशूर शहर 13वें नंबर पर है। गुजरात का सूरत 26वें और तमिलनाडु का तिरुपुर 30वें स्थान पर है। शीर्ष 10 में स्थान हासिल करने वाले अन्य शहरों में चीन के तीन और नाइजीरिया, ओमान, यूएई, वियतनाम के एक-एक शहर शामिल हैं। इस सर्वे पर अनेक उद्योगपतियों, कारोबारी संगठनों और अर्थ विशेषज्ञों ने अपने-अपन तरीके से प्रतिक्रिया जताई है। हालांकि इस पर आम सहमति है कि छोटे शहरों का उभरना विकास प्रक्रिया के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह इस बात का सूचक है कि विकास प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण हो रहा है।

Back to Top