म.प्र. में जो उद्योग जितने अधिक रोज़गार देगा, उसे उतनी ही अधिक सुविधाएँ मिलेंगी : सीएम कमलनाथ

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश में निवेश के लिए एक नया वातावरण और नयी कार्य-संस्कृति बनायेंगे, जो निवेशकों के विश्वास को न केवल लौटाएंगी बल्कि उसे मजबूत भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम उद्योगों के लिए समग्र नीति बनाने के साथ ही सेक्टर वाइज़ नीति भी बनाएंगे। प्रदेश में ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहित करेंगे, जो अधिक से अधिक रोज़गार उपलब्ध कराएंगे। हमारी नीति होगी कि जो निवेश जितने अधिक रोज़गार देगा, उसे उतनी ही अधिक सुविधाएँ मिलेंगी। मुख्यमंत्री नाथ आज मिंटो हॉल में उद्योगपतियों की गोल मेज कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।

सरकार निवेशकों के सहयोग के लिए तत्पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की ये बैठक निवेश के लिए नहीं बल्कि हम इस बैठक के जरिए उन उद्योगों की समस्याओं और जरूरतों को जानना चाहते हैं जो पूर्व से ही हमारे प्रदेश में उद्योग चला रहे हैं। सबसे पहले हमारा लक्ष्य स्थापित उद्योगों के सामने उपस्थित समस्याओं और आवश्यकताओं को पूरा करना है ताकि उससे यह संदेश जाए कि मध्यप्रदेश में सरकार निवेशकों के सहयोग के लिए तत्पर है।

उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाएंगे नीतियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए समग्र नीति के साथ-साथ हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग नीति बनायेंगे। इससे हम उनकी जो जरूरतें हैं, उसे पूरा कर पाएंगे। निवेशक ज्यादा आसानी से निवेश कर सकेंगे। किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहेगा।

हैण्ड होल्डिंग की नीति अधिकारी करेंगे काम
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि निवेशकों को तंत्र में कोई दिक्क्त न हो, इसके लिए हम उद्योग विभाग में ऐसे अनुभवी अधिकारियों को पदस्थ करेंगे, जो हैण्ड होल्डिंग की नीति पर काम करेंगे। हैण्ड होल्डर्स दस-बारह यूनिट के बीच नियुक्त होंगे और उनकी समस्याओं और जरूरतों पर काम करेंगे। ये अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री के सम्पर्क में रहेंगे और उन्हें रिपोर्ट करेंगे। इनके जरिए प्रदेश में निवेश का बेहतर वातावरण बनायेंगे।

नागरिकों की जीवन शैली को बनाएंगे समृद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देकर हम प्रदेश के नागरिकों की जीवन-यापन की शैली को समृद्ध बनाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के जो लोग एक बार खाना खाते है, उन्हें दो बार का भोजन मिले। जो दो बार भोजन कर रहें हैं, उन्हें और अच्छा भोजन मिले।

हर प्रकार की सुविधाएं और संसाधान सरकार करवाएगी उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस में आए सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया कि प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण के लिए क्या हो सकता है, क्या करना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए। इस पर अपने सुझाव दें। निवेश बढ़ाएँ। इसमें जो भी सुविधाएँ और संसाधान चाहिए, वह सरकार उपलब्ध करवाएगी।

Back to Top