मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश : म.प्र. में होगा 1 लाख करोड़ तक का भारी निवेश

मध्यप्रदेश

इंदौर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश निवेशक सम्मेलन-2019 का आयोजन किया। इस विशेष समारोह में सीएम कमल नाथ ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया है। बता दें कि इन्दौर में ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश निवेशक सम्मेलन-2019 का आयोजन किया जा रहा है।

प्रदेश में बेरोजगार युवा और व्यापार जगत को इस आयोजन से बहुत बड़े निवेश की उम्मीद है। इस आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों के लिए बहुत खास इंतजाम किए गए है। सीएम कमल नाथ के संबोधन के बाद मुख्य सचिव एस.आर मोहंती ने वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित किया।

बता दें कि इस सम्मेलन का प्रांरभ में पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे सभी ने बहुत उत्सुकता से देखा। लेकिन इस आयोजन के सबसे प्रमुख आकर्षण उद्योगपति मुकेश अंबानी आयोजन में अपनी व्यस्तता के चलते नही आ पाए। इसलिए उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सभी को संबोधित किया। कयास लगाए जा रहे कि इस आयोजन से मध्यप्रदेश को 1 लाख करोड़ तक का भारी निवेश मिल सकता है।

Back to Top