महासमुंद में नौकायान अभियान शिविर का आयोजन, 13-22 अक्टूबर तक चलेगा कैंप

छत्तीसगढ़

वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट के तत्वाधान में महासमुंद जिले में दस दिवसीय नौकायान अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नेवी से संबंधित प्रशिक्षण एनसीसी के कैडेट्य को दिया जा रहा है। आयोजन में छ0ग0 के विभिन्न शहरों के महाविद्यालयों से 60 बालक-बालिका भाग ले रहे हैं, जो नौकायान के गुण सीखेंगे। बालक-बालिका कैडेट्स इस शिविर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है देखिये ये रिपोर्ट ....

दस दिवसीय स्टेट लेवल नेवी कैंप का आयोजन
महासमुंद जिले के एक मात्र वृहत सिंचाई परियोजना कोडार बांध में वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के द्वारा दस दिवसीय स्टेट लेवल नेवी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी। इस कैंप में प्रदेश के अलग-अलग शहरों के महाविद्यालयों से 60 बालक-बालिका कैडेट्स भाग ले रहे है। जिसमें 35 बालक कैडेट्स औऱ 25 बालिका कैडेट्स शामिल है।

बच्चों में जज्बा भरने के लिए कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
इस नौकायान शिविर में एनसीसी कैडेट्स के अलावा 7 डिफेंस व 12 सिविल स्टाफ के लोग भी भाग ले रहे है। इस दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को नौसेना से संबंधित वाटर मैनसिप, बेसिक नेविगेशन, डायरेक्शन फाइंडिंग, सैल रीगिंग, सैलिंग बोट हेंडलिंग तकनीक, आपदा प्रबंधन, जिप लाइन, नदी क्रांसिग औऱ दीवाल पर चढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वन सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के ग्रुप कमांडर का कहना है कि बच्चों में एडवेंचर एक्टिविटी, एकता, अनुशासन और देश के प्रति जज्बा जागृति करने के उद्धेश्य से ये आयोजन किये जाते है।

एक्सपीडीशन टीम का होगा चयन
गौरतलब है कि इस सैलिंग एक्सपीडीशन शिविर में संचालनालय राष्ट्रीय कैडेट कोर म0प्र0 एवं छत्तीसगढ़ की एक्सपीडीशन टीम का चयन किया जायेगा जो किसी भी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने में सक्षम होगी। इसके अलावा नेवी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण और कैंप से मिलने वाला प्रमाण पत्र एनसीसी के कैडेट्स को सेना भर्ती में भी मदद करेगी।

 

Back to Top