हर्षोल्लास से मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, जय श्रीराम के जयधोष से गूंजा शहर

मध्यप्रदेश

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया में राम नवमीं के अवसर पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में भव्य चलित झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जय श्री राम जैसे गगन भेदी नारो एवं डीजे पर बजते गानों पर युवक जमकर थिरके।

हनुमान के कंधों पर बैठे राम-लक्ष्मण
बता दें कि रैली में हनुमान के कंधों पर बैठे राम-लक्ष्मण, डमरू बजाते विशाल शंकर की झांकी, काल नेमी का चित्रण, नृत्य करते भगवान भोले नाथ और श्री राम लक्ष्मण सीता सहित हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।

नगर के चारों ओर से निकली शोभायात्रा
वहीं नगर के चारों ओर से निकली शोभायात्रा भ्रमण करती हुई परासिया और चांदामेटा के मुख्य मार्गों तक पहुँची, शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक भी शामिल हुये। जिसे देखने बड़ी संख्या में महिलायें, पुरुष एवं बच्चों की भीड़ सड़को पर रही। इस मौके पर पहुँचे लोगों ने जगह जगह भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया।

Back to Top