खदान में कोयला चोरी का खेल जोरों पर, जान खतरे में डालकर लोग कर रहे कोयला चोरी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : एसईसीएल मानिकपुर खदान की गहराई पर उतरकर कोयला चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है। इस पर लगातार कोयला की खुदाई से अब कोयला चोरी करना जान की आफत को आमंत्रण देना है

एसईसीएल का मानिकपुर कोयला खदान कोयला चोरों के लिए स्वर्ग बन गया है। स्वर्ग तक जाने के लिए नर्क का रास्ता पार करना है। यानी खतरनाक पगडंडियों और ढलान रास्ते पर खदान में उतर महिला और पुरुष बाजार में बेचने के लिए कोयला चोरी करते हैं। अकेली महिला फाफड़ा लेकर जिस ढंग से कोयला चोरी कर रही है यह इसकी बहादुरी नहीं बल्कि अभ्यास है। हर दिन बड़े पैमाने पर कोयला चोरी करना और उसे बोली में बंद कर रखना फिर वक्त के अनुसार उसे ईट भट्ठा या बाजार तक पहुंचाना इन की दैनिक रोजमर्रा का हिस्सा है।

जाहिर है कि इस खतरनाक खेल का कभी भी दुखद स्वरूप सामने आ सकता है पर दिहाड़ी चोरी में मोटी कमाई का लोभ ये संवरण नही कर पा रहे है।खदान में हो रही कोयला चोरी का खेल जोरो पर है इसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस को भी है लेकिन उसके बावजूद में कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

 

Back to Top