ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी दे रहीं चुनावी दस्तक, 26 फरवरी तक संसदीय क्षेत्रों में करेंगी सभाएं

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : शिवपुरी में आज स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने आम चुनाव की दस्तक दे दी। उन्होंने यह शुरुआत काँग्रेस महिला सम्मेलन में शिरकत करके की। बता दें कि 26 फरवरी तक शिवपुरी गुना लोकसभा क्षेत्र में रहकर इसी तरह की कई सभाओं में भागीदारी करेंगी।

स्थानीय महिलाओं ने गिनाईं समस्याएं
गौरतलब है कि इस सभा के साथ ही स्थानीय महिलाओं ने जहाँ उनसे शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मांग शरू कर दी,वहीं जब वे मंच से नीचे महिलाओं से रूबरू हुईं तो उन्हें पानी और खराब सड़कों की समस्याएँ भी गिनाई। आखिर में पत्रकारों के एक उत्तर में कहा कि महाराज ऊर्जावान हैं, वे गुना और ग्वालियर दोनों संसदीय क्षेत्रों का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

प्रियदर्शिनी की चुनावी सभा की शुरूआत
ज्योतिरादित्य सिंधिया को विकास का मसीहा माना जाता है लेकिन आज जब उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे महिला सम्मेलन के बहाने चुनावी सभा की शुरुआत की तो नगर के विकास की पोल कुछ महिलाओं ने खोल दी। इसमें पानी और खराब सड़कें प्रमुख रहीं। पत्रकारों से बातचीत में प्रियदर्शनी ने कहा कि महाराज इतने ऊर्जावान हैं कि वे गुना और शिवपुरी दोनों संसदीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

 

Back to Top