इंदौर उज्जैन हाइवे पर मची अफरातफरी, चलते ट्रक में लगी भीषण आग

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : इंदौर उज्जैन हाइवे स्थित महामृत्युंजय द्वार के पास शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब यहाँ एक चलते ट्रक में आग लग गई और पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। ऐसे में ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। इस दौरान पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

ड्रायवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान
बता दें कि इंदौर उज्जैन हाइवे पर महामृत्युंजय द्वार के पास बने स्पीड ब्रेकर से आ रहा ट्रक उछलकर बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ता हुआ ट्रैफिक सिग्नल से जा टकराया। ट्रक की कमानी टूटने के बाद उसके डीजल टैंक में आग लग गई। इस दौरान ड्रायवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर काबू पाया। इस मामले पर नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

स्पीड ब्रेकर पर बेकाबू हुआ ट्रक
उल्लेखनीय है कि लोहे के एंगल व सेटिंग के सामान से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीए 9601 हरिफाटक की ओर से सुबह करीब 6 बजे इंदौर रोड महामृत्युंजय द्वार के समीप से तेजगति में जा रहा था। उसी दौरान ड्रायवर का ध्यान नहीं होने के कारण ट्रक स्पीड ब्रेकर से उछलकर बेकाबू हुआ और रोड के डिवाइडर को तोड़ते हुए यातायात सिग्नल से टकरा गया।

डीजल टैंक में लगी आग, पहिए भी जले
गौरतलब है कि इसी दौरान ट्रक की कमानी टूटने के कारण चिंगारी निकलने से डीजल टैंक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते ट्रक के चारों पहिये व बॉडी धूं धूं कर जलने लगे। इस दौरान ट्रक ड्रायवर व क्लीनर मौके से भाग निकले जबकि आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। ट्रक के डीजल टैंक में आग लगने के बाद एक एक कर टायरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान टायरों के फटने से तेज धमाके की आवाज भी हुई जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने ट्रक में लगी आग को बुझा दिया और मौके से रवाना हो गई।

ट्रक ड्राईवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की लेकिन सुबह करीब 9 बजे ट्रक के पिछले पहिये में पुन: आग लग गई। ऐसे मेंं यातायात थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग बुझवाई। ट्रक की भीषण आग की चपेट में ट्रैफिक सिग्नल और एक बोर्ड भी जलकर राख हो गये। नानाखेड़ा पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राईवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

Back to Top