इंदौर निगम ने रीगल तिराहे पर की अतिक्रमण की कार्यवाही, व्यापारी ने विरोध करते हुए खाया जहर

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : इंदौर नगर निगम द्वारा रीगल तिराहे पर एवरफ्रेस की दुकान पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए उस पर कार्यवाही की गई जिससे आहत होकर बुजुर्ग व्यापारी ने हंगामा करते हुए दुकान तोड़े जाने के विरोध स्वरूप जहर खा लिया जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। व्यापारी का कहना था की हम पिछले 50 सालों से व्यापर कर रहे हैं और मकान मालिक और किरायेदार को लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा हे लेकिन निगम ने मनमानी पूर्वक मेरी दुकान हटाई है।

निगम अधिकारियों का तानशाहीपूर्ण रवैया
दरअसल रीगल तिराहे स्थित एवरफ्रेस की दुकान पर निगम ने अतिक्रमण की कार्यवाही की गई जिसके विरोध स्वरूप व्यापारी ने जहर खा लिया। जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। निगम द्वारा सिर्फ एक ही दुकान पर कार्यवही की गई जिसके बाद व्यापारी रतन कुमार ने जहर खा लिया। जिससे निगम अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। निगम अधिकारियों ने ताबतोड़ मिल्की वे कम्पाउंड की सात दुकानों को मौखिक नोटिस देते हुए सात दिनों में दुकान खाली करने की मोहलत दी है जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है की पिछले पचास वर्षों से वह यहां व्यापार कर रहे हैं। निगम अधिकारी तानाशाही पूर्वक रवैया अपना रहे हैं।

मिल्की डे कम्पाउंड में सात दुकाने
गौरतलब है कि निगम अधिकारियों ने रतन कुमार के कार्यवाही करने के पहले कोई सूचना नहीं दी और सिर्फ एक ही दुकान पर कार्यवाही की गई। जब की मिल्की डे कम्पाउंड में सात दुकाने हैं और मकान मालिक और किराएदार का कोर्ट में केस भी चल रहा है इस कार्यवाही पर निगम अधिकारियों पर सवाल उठना लाजमी है।

 

Back to Top