इंदौर में देवी अहिल्याबाई विमानतल से पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरूआत

मध्यप्रदेश

शहर के देवी अहिल्याबाई विमानतल से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 जुलाई से शुरू हो रही है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट इंदौर से दुबई के लिए उड़ान भरेगी। यह शाम 4.40 बजे रवाना होगी और शाम 7.10 पर पहुंचेगी। सोमवार से एयर इंडिया ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है।

सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी ये फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह फ्लाइट इंदौर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। करीब ढाई घंटे के इस सफर के बाद विमान अगले दिन दुबई से इंदौर की उड़ान भरेगा। इस यात्रा के लिए यात्रियों को करीब 14 हजार रुपए चुकाने होंगे। पिछले महीने ही 29 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला है।

केंद्र सरकार ने दी इंटरनेशनल फ्लाइट की औपचारिक मंजूरी
इसी के साथ केंद्र सरकार ने इंदौर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेक पोस्ट की अनुमति देकर यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट की औपचारिक मंजूरी दे दी थी। बता दें पिछले कई दिनों से इस फ्लाइट को लेकर लोगों के बीच उत्साह है। शहर से यह पहली विदेश जाने वाली हवाई व्यवस्था होने के कारण इसमें जाने वालों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है।

Back to Top