सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

खेल

इस समय भारत पांईट टेबल में 15 अंको के साथ शीर्ष पर है। अपने बेहतर प्रदर्शन के बल पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। दोनों के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारतीय कप्तान ने इस मैच में जीत को लेकर अपनी विश्वसनीयता जताई है।

पूर्व में इन दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 जीते हैं। पांच मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई हो गया था। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की बात करें तो माना जा रहा है कि टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतर सकती है। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। न्यूजीलैंड की टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इंग्लैंड के उसके पिछले मैच में हेनरी निकोलस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। टिम साउदी भी काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ वह इनकी जगह लॉकी फर्ग्युसन और कॉलिन मुनरो को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है।

इस विश्वकप में रोहित का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है माना जा रहा है इस मैच में भी वह भारत को अच्छी शुरूआत देंगे लेकिन उनके लिए ट्रेंट बोल्ट परेशानी का सबब बन सकते है।

Back to Top