Hockey World Cup: सलमान के ग्लैमर व रहमान के संगीत का चला जादू

खेल

हॉकी विश्व कप को भव्य बनाने के लिए इस सांस्कृतिक नगरी में बुधवार शाम भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। बाराबती स्टेडियम में जहां संगीतकार एआर रहमान ने अपने संगीत से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया। सलमान की एक झलक पाने के लिए राजधानी भुवनेश्वर से लेकर कटक तक लोगों में खासा उत्साह दिखा। इस दौरान सलमान ने कहा कि हॉकी विश्व कप के समारोह में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। आइए हम सब मिलकर विश्व के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।

भुवनेश्वर। शहर में हॉकी विश्व कप का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। पहले दिन यानी बुधवार को कई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होते रहे। दावा है कि सभी फुटेज उद्घाटन समारोह टिकट कालाबाजारी से संबंधित हैं। पहला वीडियो फुटेज कलिंगा स्टेडियम के काउंटर का है। इसमें एक दर्शक टिकट काउंटर पर उद्घाटन समारोह का टिकट मांग रहा है। काउंटर में भीतर बैठा व्यक्ति अधिक दाम बता रहा है। वह 500 रुपए वाली टिकट के लिए 4000 रुपए की मांग कर रहा है। वीडियो में टिकट खरीदने के लिए आया युवक खुद को छात्र बताते हुए 500 रुपए वाली टिकट मांगता है। कुछ देर बाद वह एक हजार फिर 1500 रुपए देने की बात कहता है, पर काउंटर पर बैठा बाबू 4000 से एक रुपए भी कम करने से मना कर देता है।

Back to Top