पीएम नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का किया शुभारंभ

देश

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से देश और दुनिया को फिट रहने का संदेश देने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का उद्धाटन पीएम मोदी ने किया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

FitIndiaMovement का सरकार ने किया आरंभ
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि #FitIndiaMovement भले ही सरकार ने आरंभ किया है, लेकिन इसका नेतृत्व आप सभी को ही करना है। देश की आवाम ही इस अभियान को आगे बढ़ाएगी और सफलता की बुलंदी पर पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि जब हम फिटनेस की अपनी यात्रा पर निकलते हैं तो अपने शरीर को बेहतर ढंग से समझना शुरु करते हैं। मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जिन्होंने ऐसे ही अपने शरीर की शक्ति को जाना है, पहचाना है।

बॉडी फिट है तो माइंड हिट है...
पीएम ने आगे कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है, जिससे उन्हें एक बेहतर व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि देश के लोग ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे, इसमें जीरो इनवेस्टमेंट है, लेकिन रिटर्न असीमित है। आप किसी भी प्रोफेशन में हों, आपको अपने प्रोफेशन में Efficiency लानी है तो मेंटल और फिजिकल फिटनेस आवश्यक है। बॉडी फिट है तो माइंड हिट है।

Back to Top