मंडी में नीलामी बोली न लगने से नाराज किसानों ने किया सड़क का चक्काजाम

मध्यप्रदेश

बैराड़ नगर की कृषि उपज मंडी में बुधवार की शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब व्यापारियों ने मंडी का निर्धारित समय समाप्त हो जाने के बाद शेष बचे किसानों की उपज की नीलामी बोली लगाने से इंकार कर दिया इससे आक्रोशित किसानों ने मंडी में हंगामा करते हुए अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पोहरी मोहना रोड़ पर खड़े कर जाम लगा दिया करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बंद रहा है।

किसानों ने अपनी फसल बेचने से किया इंकार
चक्काजाम की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार आशीष ऐसवाल और पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश दी गई तब जाकर किसानों ने जाम हटाया। नायब तहसीलदार आशीष ऐसवाल ने मंडी में पहुँच कर मंडी सचिव वीरेन्द्र स्वर्णकार से शेष बचे किसानों की उपज की नीलामी बोली लगाने के लिए कहा जिसके बाद काफी देर के बाद मंडी प्रबंधन कुछ व्यापारियों को किसानों की उपज मूंगफली और सरसों खरीदने के लिए तैयार किया लेकिन कम भाव लगने के कारण इस बार किसानों ने अपनी फसल बेचने से मना कर दिया।

मंडी परिसर में लगा अव्यवस्थाओं का अंबार
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कृषि उपज मंडी में फसल की आमद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर मंडी परिसर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। व्यापारियों द्वारा 10:30 की जगह 12 बजे मंडी में नीलामी बोली लगाई जा रही है दूर दराज के गाँवों से आए किसानों को मंडी में अव्यवस्थाओं के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

Back to Top