EVM हैकिंग के संदेह में पकड़े गए युवक के सिर पर पुलिस ने कुर्सी मारी

छत्तीसगढ़

जगदलपुर जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक परिसर में लैपटॉप ले कर घूम रहे तीन युवकों को कांग्रेस के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि यह युवक यहां स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों को हैक करने की कोशिश कर रहे थे। उधर दूसरी तरफ तीनों युवक खुद को जियो कंपनी का कर्मचारी बता रहे हैं, जो कैंपस में लगे मोबाइल टावर में मरम्मत के लिए वहां आए थे।

देर रात चले हंगामे के बाद पुलिस युवकों को पकड़ कर अपने साथ ले गई। इसके बाद युवकों के पुलिस ने बर्बरता पूर्वक मारपीट की। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एडिशनल एसपी संजय महादेवा अपने केबिन में एक युवक के सर पर कुर्सी उठाकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस मारपीट की वजह से एक युवक की हालत बिगड़ गई और उसे अब अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है।

Back to Top