आतंकवादियों के नापाक मंसूबो पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, एनकाउंटर में चार आतंकियों को किया ढेर

देश

 होली के त्यौहार पर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के आतंकवादियों के नापाक मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के तीन अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, बांदीपोरा के हाजिन इलाके के साथ ही कई अन्य इलाकों की भी घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार मारे गए आतंकी लश्कर से ताल्लुक रखते थे।

बता दें कि होली के त्योहार का फायदा उठाकर लश्कर के कुछ आतंकी देश में घुसपैठ की फ़िराक़ में थे। इस बीच बांदीपोरा, सोपोर और बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर दी। गुरुवार से जारी इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली है। वहीं, माना जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी इन क्षेत्रों में छिपे हुए हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने इन इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि हाजिन इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इस घटना के बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है कि इसी बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

Back to Top