दुती ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, गोल्ड मेडल किया हासिल..

खेल

भारत की स्टार धाविका दुती चंद ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किया है। दुती ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा में यह कारनामा किया है।

11.26 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा
उन्होंने स्पर्धा के सेमीफाइनल में 11.22 सेकेंड के समय से इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में 11.26 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह पिछले रिकॉर्ड में रचिता मिस्त्री के बराबर थीं। दो हफ्ते पहले वह दोहा में विश्व चैम्पियनशिप के 100 मीटर सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थीं।

अर्चना सुसिंद्रन और हिमाश्री राय को पीछे छोड़ा...
वह अपनी हीट में 11.48 सेकेंड के निराशाजनक समय से सातवें स्थान पर रही थीं। उन्होंने शुक्रवार को फाइनल में 11.25 सेकेंड के समय से गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला और अर्चना सुसिंद्रन और हिमाश्री राय को पीछे छोड़ा। ओडिशा के ही अमिया कुमार मलिक पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में 10.46 सेकेंड के समय से पहले स्थान पर रहे। मलेशिया के जोनाथन अनाकनेयपा ने रजत और पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। एमपी जबीर ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में मीट रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता।

 

Back to Top