डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान पीएम की 22 जुलाई को बैठक, आतंकवाद पर होगी चर्चा

विदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ आतंकवाद और अन्य मुद्दो पर बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प 22 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे।

पाकिस्तान संघर्ष का गवाह है...
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत अधिक संघर्ष का गवाह रहा है। इस यात्रा से क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोग में मजबूती आयेगी।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा
उन्होंने कहा, इस दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री इमरान खान ने दक्षिण एशिया में शांति तथा दोनों देशों के बीच स्थायी भागीदारी के लक्ष्यों, आतंकवाद, रक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

Back to Top