करोड़ों रुपयों की ठगी कर फरार होने वाले विनोदनी प्रोजेक्ट लिमिटेड का दूसरा डायरेक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : चिटफंड कंपनी की आड़ में शहर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी कर फरार होने वाले विनोदनी प्रोजेक्ट लिमिटेड के दूसरे डायरेक्टर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी हितेंद्र साहनी की गिरफ्तारी उड़ीसा से हुई है। इससे पहले पूर्व कंपनी के एक और डायरेक्टर धीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दोनों ने मिलकर कोरबा वासियों से करीब एक करोड़ की ठगी की थी।

पुलिस ने कसा ठगों पर शिकंजा
चिटफंड कंपनियों के माध्यम से भोले-भाले लोगों की जिंदगी भर की कमाई हड़पने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शिकायत के आधार पर कंपनी के आकाओं की धरपकड़ की जा रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार में संचालित विनोदनी प्रोजेक्ट लिमिटेड के दो डायरेक्टरों ने शहर के करीब 200 लोगों से 1 करोड़ रुपयों की ठगी की थी। वर्ष 2018 में दीपक यादव नामक युवक ने चौकी में ठगी की शिकायत की थी,जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने माह भर पूर्व कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। वहीं हाल ही में कंपनी के दूसरे डायरेक्टर हितेंद्र साहनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उड़ीसा से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ठगी हुई रकम की रिकवरी का प्रयास
मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया,कि आरोपियों ने केवल कोरबा में ही नहीं बल्कि गुजरात,उड़ीसा और प्रदेश के दूसरे जिलों में भी चिटफंड कंपनी के जरिए हजारों लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। बहरहाल इनकी गिरफ्तार अब हो चुकी हैं जिनसे ठगे गए रकम की रिकवरी करने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to Top