महानगरों में आज डीजल के भाव में गिरावट दर्ज

व्यापार

देश के कई महानगरों में आज डीजल के भाव में गिरावट दर्ज किया गया है। पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं। डीजल के दाम में आज 5 से 6 पैसे की कमी देखी गई है। तो चलिए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत - देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में कोई चेंज नहीं आया और यह 71.99 रुपये प्रति लीटर पर ही रहा। वहीं डीजल आज 6 पैसे सस्ता होकर 65.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

कोलकाता में आज पेट्रोल पुराने भाव 74.69 रुपये प्रति लीटर पर रहा और डीजल यहां 6 पैसे की कमी के साथ 67.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। बॉलीवुड नगरी मुंबई की में पेट्रोल पुराने दाम 77.65 रुपये प्रति लीटर पर ही रहा है और डीजल यहां 6 पैसे सस्ता होकर 68.60 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत पुराने भाव 74.78 रुपये प्रति लीटर पर ही रही।

साथ ही यहां भी डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 69.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। नोएडा में आज पेट्रोल पुराने दाम 71.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर डी़जल यहां 6 पैसे सस्ता होकर 64.69 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में आज पेट्रोल पुराने भाव 72.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 64.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

 

Back to Top