महिला किक्रेट की सरताज बनी मिताली, इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

खेल

न्यूजीलैंड का सडन पार्क दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत यादगार रहने वाला है। एक भारतीय पुरुष क्रिकेट के खिलाड़ी रोहित शर्मा और दूसरी महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ मिताली राज। दोनों ही खिलाड़ियों यहां सडन पार्क में अपने वनडे करियर का 200वां वनडे मुकाबला खेला है। हालांकि टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित ने गुरुवार को यह कीर्तिमान बनाया था, जबकि भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली ने शुक्रवार को यह रिकॉर्ड बनाया।

भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में जैसे ही मिताली मैदान पर उतरी, वे 200 वनडे मुकाबले खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। यही नहीं कप्तान के रूप में यह उनका 123वां मुकाबला है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। 25 जून 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने वाली मिताली के नाम महिला किकेट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

Back to Top