छत्तीसगढ़ में भी विदेशी मरीजों के बेहतर इलाज की संभावनाएं : डॉ. प्रेम जग्यासी

छत्तीसगढ़

भारत मेडिकल टूरिज्म जोकि स्वास्थ्य पर्यटन के तौर पर तेजी से उभरा है और अब छत्तीसगढ़ में भी इसकी बेहतर संभावनाए तलाशी जा रही है। सोमवार को रायपुर के संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में राजधानी के डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से ख्याति प्राप्त डॉ. प्रेम जग्यासी ने प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म और फेसिलिटीज़ को लेकर यहां के डॉक्टरों से चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि कम लागत में विश्वस्तरीय चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होने की वजह से बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार के अलावा यूरोप के कई देशों और अमेरिका से भी मरीज भारत इलाज के लिए आ रहे हैं और ज्यादातर इलाज महानगरों में ही किये जा रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के अस्पताल भी अब उस स्तर के हो चुके हैं कि यहां भी विदेशी मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। डॉ. प्रेम जग्यासी ने बताया कि आने वाले समय में बछत्तीसगढ़ में भी विदेशी मरीजों के बेहतर इलाज संभावनाएं हैं।

Back to Top